✍️ जनहित से जुड़ी वेबसाइटों में गड़बड़ी से ठप पड़े कई काम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा है कि साइबर हमले के कारण 2 अक्टूबर 2024 से वेबसाइटों का प्रभावित रहना जनता पर भारी पड़ रहा है। इस कारण जनता के कई कार्य ठप पड़े हैं। मगर इतने दिन बीतने के बाद भी उत्तराखंड सरकार इन वेबसाइटों को ठीक करने में फेल हुई है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
श्री सती ने कहा कि वेबसाइटों के काम नहीं करने से खतौनी नहीं निकल रही है और बच्चों के प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। खतौनी नहीं निकल पाने से कई कार्य प्रभावित हो चले हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि सरकार आज तक जनहित की वेबसाइटों को नहीं खोल पाई है।उन्होंने जनहित से जुड़ी वेबसाइटों को शीघ्र खुलवाने की मांग की है।