सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अपनी धरोहर संस्था, उत्तराखंड द्वारा आयोजित गोलज्यू संदेश यात्रा 25 अप्रैल 2022 से बौनागांव, धरतीधार, पिथौरागढ़ से प्रारम्भ हो चुकी है। यह शोभा यात्रा उत्तराखण्ड के विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए कल 02 मई, 2022 को अल्मोड़ा पहुंच रही है।
संस्था के मनमोहन चौधरी ने बताया कि अल्मोड़ा पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत सायं 03 बजे, चौघानपाटा, अल्मोड़ा में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह यात्रा चौघानपाटा से माल रोड में भैरव मंदिर तक जायेगी। जहां से कलबिष्ट डाना गोलज्यू, गैराड़ मंदिर पहुंचेगी, जहां शाम 04.30 बजे पूजा अर्चना होगी। इसके बाद गोल्ज्यू मंदिर चितई में पूजन कार्यक्रम शाम 06 बजे होगा। रात्रि के पहर यहां गोल्ज्यू चौपाल होगी तथा देवडागरियों द्वारा जागर लगाकर आशीर्वाद प्रदान किया जायेगा। अगले रोज 03 मई को यात्रा प्रात: 07 बजे डोल आश्रम मार्ग से चम्पावत को प्रस्थान करेगी।