उत्तराखंड की भूमि पर निकलेगी 02 हजार किमी की गोल्ज्यू संदेश यात्रा, होंगे 22 पड़ाव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखंड की विरासत के व्यापक प्रचार—प्रसार, भाषायी संस्कृति के संरक्षण, कृषि व शैक्षिक विकास सहित विभिन्न उद्देश्यों को लेकर अपनी धरोहर संस्था…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखंड की विरासत के व्यापक प्रचार—प्रसार, भाषायी संस्कृति के संरक्षण, कृषि व शैक्षिक विकास सहित विभिन्न उद्देश्यों को लेकर अपनी धरोहर संस्था द्वारा 26 अप्रैल से पूरे प्रदेश में दो हजार किमी की गोल्ज्यू संदेश यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा में उत्तराखंड के तमाम पड़ावों में गोल्ज्यू पर गोष्ठी, जागर और लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तय हैं।

संस्था से जुड़े लोगों की यहां जिला सहकारी बैंक सभागार में हुई गोष्ठी में यात्रा की तैयारियों को लेकर ​चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि यात्रा 26 अप्रैल को मुनस्यारी के बोना गांव (धरतीधार) से शुरू होगी तथा 04 मई, 2022 तक जारी रहेगी। यात्रा के अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी, देहरादून जैसे प्रमुख स्थलों के अलावा कुल 22 पड़ाव होंगें। इस यात्रा का अंतिम पड़ाव घोड़ाखाल, नैनीताल होगा।

बैठक में संस्था के सचिव विजय भट्ट के अलावा प्रमोद भट्ट, श्याम सुंदर रौतेला, मनमोहन चौधरी, सुरेश कांडपाल, चंद्र प्रकाश फुलोरिया, संजय मठपाल, लता पांडेय, रमेश लाल, देवेंद्र भट्ट, पंकज कुमार आर्या, पवन जोशी, रमेश लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *