—शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य का मिला फल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर डिग्री कॉलेज के गणित के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र धपोला को ग्लोबल इंडिया एक्सीलेंस अचीवमैंट अवार्ड मिला है। यह अवार्ड उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के कर्मचारियों के अलावा विभान्न संगठनों ने भी खुशी जताई है।
भारत रत्नन पब्लिक हाउस नई दिल्ली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर यह अवार्ड मिलता है। इस बार अवार्ड डॉ. धपोला को मिला है। डॉ. धपोला ने बीएससी गणित विषय के लिए कुविवि के पाठ्यक्रम के अनुसार चार पुस्तकों का प्रकाशन किया। सेना के मानकानुसार तीन महीने का एनसीसी ऑफिसर के लिए जटिल प्रशिक्षण एनसीसी ऑफिसर अकादमी काम्पटी नागपुर से कमिशन्ड अधिकारी के रूप में प्राप्त किया। इस कारण उन्हें लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। उनके निर्देशन में लगभग 2000 कैडेटों को प्रशिक्षण मिल चुका है। उन्होंने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय कार्यशालाओं में भाग लेकर शोध पत्र प्रस्तुत किया।
डॉ. धपोला बाल विज्ञान कांग्रेस के अकादमिक समन्वयक भी हैं। उन्हें विज्ञान फोरम तथा यूकोस्ट ने 2008-10 में उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक का पुरस्कार भी मिल चुका है। वह वर्तमान में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्रो. एनएस भंडारी कुलपति एसएसजे विवि अल्मोड़ा, डॉ. शैलेंद्र सिंह बिष्ट, कुलसचिव, डॉ. अंजू अग्रवाल प्राचार्य डिग्री कॉलेज बागेश्वर समेत सभी शिक्षकों और स्टाफ ने खुशी जताई है और धपोला को बधाई दी है।