✒️ पिता ने जताई अनहोनी की आशंका, मदद की गुहार
काशीपुर। यहां एक युवती संदिग्ध हालातों में लगभग 14 रोज से लापता है। उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। परेशान पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसारा बांसफोड़ान निवासी इमरान पुत्र अहमद हुसैन ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उसे बताया कि उसकी बेटी गौसिया गत 23 मई से लापता है। वह काम करने के लिए मदान बिस्कुट वाली गली स्थित एक बुटीक में गई थी।
वहीं से उसकी बिटिया संदिग्ध हालातों में लापता हो गई है। उसने बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए मदद की गुहार लगाई है। उसने बुटीक की मालकिन व उसके भाइयों पर शक भी जाहिर किया है।
इधर पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर लापता युवती की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।