छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर, 90 दिनी प्रशिक्षण का समापन

छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर, 90 दिनी प्रशिक्षण का समापन

रा. उ. मा. विद्यालय स्यात कोटाबाग में आयोजन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यात कोटाबाग में चल रहे 90 दिवसीय मार्शल आर्ट आत्मरक्षा बालिका कौशल प्रशिक्षण का समापन हो गया है। मुख्य प्रशिक्षक सौरभ गौड़ ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।

छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर, 90 दिनी प्रशिक्षण का समापन
छात्राओं ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर, 90 दिनी प्रशिक्षण का समापन

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 90 दिवसीय मार्शल आर्ट आत्मरक्षा बालिका कौशल प्रशिक्षण योजना का तमाम छात्राओं ने लाभ उठाया। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय मार्शल आर्ट खिलाड़ी एवं कोच सौरभ गौड़ ने संपूर्ण प्रशिक्षण में विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुणों से अवगत कराया।

प्रशिक्षण के समापन पर स्कूल प्रधानाचार्य त्रिभुवन पाण्डे ने सभी बालिकाओं को प्रमाण—पत्र वितरित कीए। विद्यालय स्टॉफ ने मार्शल आर्ट प्रशिक्षक सौरभ गौड़ का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग से लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी कौशल मिलते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खतरों से निपटने के लिए तैयार हो जाती हैं।

इस मौके पर शिक्षक बृजमोहन पाण्डेय, आनन्द बल्लभ बेलवाल, हेमलता लोहनी, गणेश सिंह बिष्ट, कमला अधिकारी, वरिष्ठ सहायक प्रशांत शर्मा, हितेश पंत ने सभी बालिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।


Posted

in

, ,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *