HomeUttarakhandAlmoraउत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा, इस जिले का...

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा, इस जिले का मामला

अल्मोड़ा समाचार | उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है, इस बीच प्रदेश के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के राजकीय इण्टर कॉलेज मजखाली परीक्षा केंद्र में इंटरमीडिएट की एक छात्रा को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं संचालित हो रही है, ऐसे में सचल उड़नदस्ते भी सक्रिय है। यहां अल्मोड़ा जिले के राजकीय इण्टर कॉलेज मजखाली परीक्षा केंद्र में सचल उड़नदस्ते ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही एक छात्रा को अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा में नकल का यह पहला मामला सामने आया है।

सोमवार को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान, कृषि व लेखाशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई। डायट प्राचार्य जी. जी गोश्वामी के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज मजखाली पहुंचे, जहां सचल दल के निरीक्षण के दौरान इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की एक छात्रा नकल करते पकड़ी गई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उत्तरपुस्तिका के साथ छात्रा के कब्जे से पकड़ी गई अनुचित सामग्री को सील कर उसे नई उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई। मामले की सूचना रामनगर परिषद मुख्यालय को भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।

अद्भुत : मौसम अल्मोड़ा का ! तस्वीरों में देखिए उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन का शानदार नजारा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub