बागेश्वरः नवरात्र में तीन सड़कों की मिली सौगात

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः विधानसभा बागेश्वर को नवरात्र में तीन सड़कों की सौगात मिली है। 03 सड़कों का पुनर्निर्माण व सुधारीकरण होगा, जबकि दो सड़कों के डामरीकरण को हरी झंडी मिली है। जिसके लिए 50 लाख रुपये की धनराशि लोनिवि को प्राप्त हो गई है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल कंपोनेंट प्लान में कज्यूली-कोटफुलवारी सड़क पर किमी एक से पचार तक पुर्ननिर्माण और सुधारीकरण के लिए 239.37 लाख रुपये के आंगणन को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। जिसके लिए 10 लाख रुपये की टोकन मनी जारी कर दी गई है। इसी तरह मच्छीबगड़-ग्वालदे मोटर मार्ग किमी दो से पाचं तक बनेगा। जिसके लिए 203.82 लाख का आंगणन स्वीकृत हुआ है। इसके लिए भी 10 लाख रुपये की टोकन मनी रिलीज हो गई है, जबकि राज्य योजना में गुरना-नैनीउडियार मोटर मार्ग पर लगभग चार किमी पर डामरीकरण होगा। 252.12 लाख का आंगणन पास हो गया है। दस लाख की टोकनी मनी मिल गई है। ओलखसों-खबड़ोली सड़क पर तीन किमी तक डामर को हरीझंडी मिल गई है। 224.62 लाख का आंगणन है और दस लाख रुपये टोकन मनी जारी हुए हैं। जबकि जिनखोली-मलखन्यारी सड़क का पुर्ननिर्माण और सुधारीकरण होगा।
एक से दो किमी तक 124.36 लाख रुपये का आंगणन है और दस लाख रुपये टोकन मनी जारी कर दी गई है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने गरुड़ और बागेश्वर विकास खंड की पांच सड़कों के लिए शासनादेश जारी किया है। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ रहा है। तोक गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए वह निरंतर प्रयास कर रहे हैं। शीघ्र ही अन्य मोटर मार्गाे की स्वीकृति भी प्राप्त होने वाली है।