Himachal
रोहड़ू न्यूज : कल तक जमा करवा दें अपने हथियार वर्ना फिर चलेगा पुलिस का चाबुक

रोहड़ू (शिमला)। पंचायत चुनाव के कारण अपने असलाह जमा करवाने का शुक्रवार को अंतिम दिन है। इसके बाद भी यदि किसी व्यक्ति की लाइसैसी बंदूक जमा नहीं हुई तो उस पर पुलिस का चाबुक चल सकता है। यहां तक कि उसका लाइसेंस भी रद्द करने के सिफारिश की जा सकती है। गौरबलक है कि हथियारों को लाइसेंस जारी किए जाते समय हथियार धारक को स्पष्ट कर दिया जाता है कि चुनावों के समय उसे हथियार पुलिस थाने में जमा कराने होगे।