रानीखेत महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विद्यार्थियों में दिखा उत्साह

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत स्व० श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तमाम छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

स्व० श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तमाम छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। बौद्धिक क्षमताओं के विकास के लिए यह प्रतियोगिता काफी सार्थक रही।

महाविद्ययालय द्वारा आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के पंचम दिवस के उपलक्ष में ज्ञानवर्धक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में समस्त संकायो के 80 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
भारतीय इतिहास, ब्रिटिश शासन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संघर्ष तथा सामान्य विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग तथा राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज प्रियदर्शी द्वारा तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. महिराज मेहरा रहे। कार्यक्रम में डॉ. भुवन तिवारी, डॉ दीपा पांडे, डॉ० जया नैथानी, डॉ. किरन लता पांडे, डॉ० कोमल गुप्ता, डॉ० पारुल बोरा, डॉ० पूजा बोरा, डॉ. सुमन फुलारा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *