👉 आनलाइन सेवाएं प्राप्त करने के संबंध लगा विधिक जागरूकता शिविर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा उपलब्ध कराए गए माह जुलाई के प्लॉन ऑफ एक्शन के अनुपालन में जिला न्यायालय में ई-पहल व ई सत्य प्रतिलिपि मॉडयूल, ई-सेवा केन्द्र एवं दावों की ई-फाईलिंग संबंधी विषयों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
उन्होंने बताया कि विधिक जागरूकता कार्यक्रम में वादकारी व आम जनता तथा वकील न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरणों के बारे में ऑनलाईन सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे। जागरूकता कार्यक्रम में घर बैठक कर ऑनलाईन ही दावा दायर करना, अपने दावे में पारित आदेश की ऑनलाईन नकल प्राप्त करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लोगों को जानकारी देने, लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए जिला न्यायालय में ई-सेवा केन्द्र भी उपलब्ध है। ई-पहल के अंतर्गत सत्यप्रतिलिपि मॉडयूल, ई-सेवा केन्द्र एवं दावों की ई-फाईलिंग विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम में अधिवक्ताओं एवं जिला न्यायालय के कर्मचारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनजागरूकता के तहत ई-पहल पर आम जनमानस के बीच भी जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।