HomeUttarakhandRudraprayagगौरीकुंड हादसा : लापता व्यक्तियों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता,...

गौरीकुंड हादसा : लापता व्यक्तियों का तीसरे दिन भी नहीं चला पता, रेस्क्यू लगातार जारी

रुद्रप्रयाग | केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप हुए भूस्खलन के कारण लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए लगातार सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उक्त स्थल पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन विभाग, जिला पुलिस, जल पुलिस, अग्निशमन इकाई के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि विगत दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता हुए 17 लोगों का आज तीसरे दिन भी लगातार घटना स्थल व नदी के किनारे जिलाधिकारी के निर्देशन में सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आज रविवार को पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन से भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा आज धारी देवी से कुण्ड बैराज तक सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गय। किन्तु टीमों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है और ना ही किसी लापता व्यक्तियों का कोई पता चल पाया।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग, थाना गुप्तकाशी, थाना ऊखीमठ, थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा जल पुलिस के साथ मंदाकिनी नदी के किनारों पर व कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अलकनंदा व मंदाकिनी के संगम से लेकर रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा के अन्दर नदी किनारे सर्चिंग की जा रही है। नदी किनारे के ऐसे स्थल जहां पर पहुंच आसान नही है, ड्रोन की सहायता से तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त सरहदी जनपदों के डैम क्षेत्र सहित हरिद्वार तक सर्चिंग किये जाने का आग्रह किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub