अल्मोड़ा। यहां त्यूनरा मोहल्ला निवासी पूर्व तहसीलदार गौरी दत्त तिवारी का आज सुबह हल्द्वानी में असामयिक निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष की उम्र के थे। बेहद मिलनसार स्व. गौरी दत्त तिवारी से लोगों का अत्यधिक जुड़ाव रहा हैं। वह गौर्दा के नाम से भी चर्चित रहे। स्व. गौरी दत्त तिवारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. देवी दत्त तिवारी के पुत्र थे। उनके निधन की भनक लगते ही तमाम लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा ने पूर्व तहसीलदार गौरी दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे, उपाध्यक्ष पुष्कर पांडे, भरत पांडे, संगठन मंत्री कैलाश शर्मा, शिव शंकर बोरा आदि शामिल हैं।
अल्मो़ड़ाः दुःखदः पूर्व तहसीलदार गौर्दा नहीं रहे
अल्मोड़ा। यहां त्यूनरा मोहल्ला निवासी पूर्व तहसीलदार गौरी दत्त तिवारी का आज सुबह हल्द्वानी में असामयिक निधन हो गया। वह करीब 65 वर्ष की उम्र…