HomeBreaking Newsरामनगर ब्रेकिंग : गर्जिया पुलिस ने जंगल में छिपकर जुआ खेल रहे...

रामनगर ब्रेकिंग : गर्जिया पुलिस ने जंगल में छिपकर जुआ खेल रहे नौ लोगों को दबोचा, 88 हजार रुपये बरामद, कौन हैं ये ग्रेट गैंबलर देखिए सूची

रामनगर। गर्जिया पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नयाल व उनकी टीम ने ढिकुली आमडंडा के जंगलों में छिप कर जुआ खेल रहे नौ लोगों को दबोच लिया। उनके हवाले से 88हजार से भी ज्यादा रुपये बरामद हुए हैं। सभी जुआरियों पर लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।
मिल रही जानकारी के अनुसार रामनगर के कोतवाल रवि कुमार सैनी के दिशा-निर्देशन में चौकी गर्जिया के प्रभारी मनोज नयाल के नेतृत्व में गर्जिया पुलिस की टीम नेढिकुली आमडंडा के जंगलों में 9 लोगों को सामूहिक रूप से बैठकर जुआ खेलते हुए पकड़ा ।तथा जुआ की फड़ से 88270 नगद बरामद हुए।अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली रामनगर में एफ.आई. आर. नंबर-172/2020, धारा 13 जुआ अधिनियम एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर धारा-188 आई.पी.सी. के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पकड़े गए जुआरियों में चोरपानी निवासी 50 वर्षीय प्रेम बल्लभ, दुर्गापुरी निवासी 60 वर्षीय नरेंद्र, आमडंडा निवासी 29 वर्षीय विपिन जोशी, कैनाल कालोनी निवासी 40 वर्षीय पवन सिंह, नार्मल स्कूल के पास कोटद्वार रोड निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र मेहरा लखनपुर निवासी 40 वर्षीय सौरभ फर्त्याल, यहीं का 23 वर्षीय विनोद कुमार, शंकर पुर निवासी 30 वर्षीय पुष्कर जोशी देवी सदन भवानीगंज निवासी 53 वर्षीय भूपाल सिंह बिष्ट शरमिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments