AlmoraUttarakhand
Almora News: यूजीसी की नेट परीक्षा में गणेश सफल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के छात्र गणेश कुमार ने एनटीए यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण की है। मूल रूप से मुनस्यारी तहसील के जलथ गांव के निवासी गणेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों तथा गुरुजनों को दिया है।
उनकी इस सफलता पर कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पारूल सक्सेना, डॉ. मनोज कुमार बिष्ट, डॉ. रवींद्र नाथ पाठक, डॉ. सुशील चंद्र भट्ट, डॉ. अर्पिता जोशी, डॉ. अनामिका पंत, डॉ. रेहान, डॉ. ललित प्रसाद, के.एस. चौहान, अनूप सिंह बिष्ट, कमल जोशी व मनोज सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की है।