कालाढूंगी। जंगली हाथी ने खेत में घुसकर गेंहू की फसल को पैरों से रौंद डाला। किसानों ने वन विभाग से मुवावजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी बंदोबस्ती के कुवाडाठ में आन सिंह मेहता के खेत में कल रात हाथियों ने फसल रौंद डाली जिससे गेहूं के खेत को भारी नुकसान पहुंचा है वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। सरकार द्वारा इन हाथियों को रोकने के लिए कुछ उपाय नहीं किये जा रहे है। जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान अपनी भूमि व फसल को बचा नहीं पा रहे है। ऐसे में किसानों की फसल हाथियों द्वारा नष्ट हो रही है। सरकार किसानों को मुआवजा दे जिससे कि किसान फिर से आगे की फसल उगा सके व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। वही ग्रामवासियों ने जंगल के किनारे सुरक्षा दीवार बनाए जाने की भी मांग की है।
देखिए, जब सड़क जाम कर खतरनाक गुलदार ने की लोगों से दोस्ती