Udham Singh NagarUttarakhand

गदरपुर ब्रेकिंग : 13 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार

गदरपुर| उधम सिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, गदरपुर पुलिस ने 1 किलो से अधिक अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 13 लाख है।

शनिवार को थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को महतोष मोड़ गदरपुर से पिपलिया नंबर एक गांव को जाने वाले रास्ते पर धर्मवीर सिहं S/O हरपाल सिंह निवासी ग्राम तुमरिया थाना आंवला जिला बरेली यूपी को संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल (आपाची) संख्या UP25 DH2301 के साथ रोका गया।

इस व्यक्ति की विधिनुसार तलाशी क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के समक्ष लेने पर उसके कब्जे से लगभग 1.325 किलोग्राम (एक किलो तीन सौ पच्चीस ग्राम) अफीम बरामद हुई‌। अभियुक्त द्वारा खुद की मोटरसाइकिल के जरिए अफीम की तस्करी करने के जुर्म में धारा 8/18/60 NDPS Act के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR नंबर 213/2022 धारा 8/18/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से मा. न्यायालय में पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : IAS अफसरों का तबादला – बदले गए 10 जिलों के डीएम, देखिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती