विस्तारीकरण की आस में बगैर तनख्वाह के कर रहे काम
नैनीताल। तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में नेशनल हेल्थ मिशन NHM के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अनुबंध समाप्त होने पर उन्हें शासन स्तर पर विस्तारीकरण का केवल मौखिक आश्वास मिला है। जिस कारण वह अपने भविष्य के प्रति आशंकित हैं। बगैर तनख्वाह के काम कर रहे कार्मिकों को तो यह भी नहीं पता कि उन्हें उनका वेतन भी मिलेगा या नहीं।
उल्लेखनीय है कि एनएचएम के अंतर्गत जो कार्मिक विगत वर्ष, T&M कंपनी के अंतर्गत कार्यरत थे उन सभी कर्मचारियों का अनुबंध मार्च 2024 को समाप्त हो चुका है। इसके पश्चात अभी तक समस्त आउटसोर्स कर्मचारी का अनुबंध विस्तारीकरण नहीं किया गया है जबकि कर्मचारियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से अपने कार्य का निर्वहन किया जा रहा है।
उच्च अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से आश्वासन दिया गया है कि अनुबंध विस्तारीकरण की प्रक्रिया राज्य स्तर पर चल रही है जबकि कोई लिखित आश्वासन किसी उच्च अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को नहीं दिया गया है। ऐसी स्थिति में सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारी तनाव की स्थिति में आ गए हैं।
दो माह हो चुके हैं कर्मचारियों को कार्य करते हुए अभी तक अनुबंध विस्तारितकरण की कोई सूचना राज्य द्वारा जिलों को नहीं दी गई है। कर्मचारी बिना अनुबंध विस्तारीकरण के दो माह से कार्य कर रहे हैं। उन सभी कर्मचारियों में असमंजस की भावना उत्पन्न हो चुकी है कि वह सभी लोग कार्य तो कर रहे हैं उन्हें इसकी तनख्वाह कौन देगा और उनका अनुबंध विस्तारीकरण कब होगा या होगा या नहीं।
अनुबंध आने के बाद ही तनख्वाह
इधर इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल सभी जिलों में कार्मिक अपनी नियमित ड्यूटी दे रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल एएमयू हो जायेगा व अप्रूवल लेटर भी पहुंच जायेगा। जिसके बाद रुकी तनख्वाह का वितरण हो पायेगा।
पढ़िये अपर मिशन निदेशक द्वारा भेजा पत्र

Leave a Reply