अल्मोड़ा: हैशटैग के जरिये फिर मांगी पुरानी पेंशन, मोर्चा ने मांग के समर्थन में रोपे पौधे

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोशल मीडिया…

अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना आंदोलन बदस्तूर जारी रखा है। इसी क्रम में रविवार को मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपनी मांग के समर्थन में अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक पौंधा रोपा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के चलते मोर्चा ने सोशल मीडिया को लड़ाई का हथियार बनाया है और सोशल मीडिया के जरिये मोर्चा लगातार विविध गतिविधियों से इस मांग को उठा रहा है।
संयुक्त मोर्चा के कुमाऊं मंडल मीडिया प्रभारी त्रिभुवन बिष्ट ने बताया कि पूरे प्रदेश के शिक्षक-कर्मचारियों ने अलग-अलग किस्म के पौधों का रोपण किया और संकल्पबद्ध तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार के समक्ष रखा। संयुक्त मोर्चा ने सोशल मीडिया पर वन नेशन, वन पेंशन तथा पुरानी पेंशन बहाल करो आदि हैशटैग शब्दों से सोशल मीडिया पर अपनी मांग को जाहिर किया। संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी तथा प्रदेश संयोजक मिलिंद बिष्ट ने बताया कि एक ओर नई पेंशन योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। दूसरी तरफ नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारियों के धन को अवांछित रूप से शेयर मार्केट में लगाकर मुनाफा कमाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों का हर माह कटने वाले वेतन को मार्किट जोखिमो के अधीन झोंका जा रहा है। इससे प्रत्येक शिक्षक-कर्मचारी हताश और निराश है। पौध रोपण कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बड़ौनी, प्रांतीय संयोजक मिलिंद बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, कपिल पांडेय, त्रिभुवन बिष्ट, मुकेश नगरकोटी, दया जोशी,, रज्जन कफलट्टिया, विनोद सिंह मेहता , गिरीश पनेरू, राजेन्द्र तिवारी समेत कई सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *