ब्रेकिंग न्यूज : कल से 9 जिलों में खुलेगा सुबह 7 से शाम 6 बजे तक बाजार, बाकी चार जिलों में यथा स्थिति रहेगी जारी

देहरादून। भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार…

देहरादून भारत सरकार द्वारा दुकानों को खोले जाने के संबंध में जारी गाइडलाइन पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय किया गया कि ग्रीन जोन वाले 9 पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोला जाएगा। यहां दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी। शराब, नाई आदि जिन दुकानों को प्रतिबंधित रखा गया है, उन दुकानों को बंद रखा जाएगा। उत्तराखंड के वो चार जिले देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वह पहले की भाति सुबह 7 से 1 बजे तक ही खुलेंगी। लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से

https://chat.whatsapp.com/DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

इन चार जिलों में यदि किन्हीं क्षेत्रों में शिथिलता दी जानी है तो उसके संबंध मे संबंधित जिलाधिकारी निर्णय लेंगे। इंटर स्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट यातायात पर पहले की तरह ही रोक रहेगी।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb

मुख्यमंत्री ने निजी निर्माण कार्यों की अनुमति दिये जाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित कर ले कि सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखा जाए। लोग बिना काम के बाहर न निकलें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। मुख्यमंत्री ने छूट के दायरे में आने वाले 9 जिलों के लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही घर से निकले, अनावश्यक बाहर न जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा, शैलेश बगोली, राधिका झा उपस्थित थे।

https://youtu.be/ky53bpkBdx4

4 Replies to “ब्रेकिंग न्यूज : कल से 9 जिलों में खुलेगा सुबह 7 से शाम 6 बजे तक बाजार, बाकी चार जिलों में यथा स्थिति रहेगी जारी”

  1. उत्तराखंड के निवासी जो भारत के अन्य राज्यों में फंसे हैं, उनको भी वापस लाने की योजना बनाई जाये।

  2. बेवजह बाहर निकलने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो. जिस कारण जरूरतमंद व्यक्ती ही बाहर निकलेगा बाजार में अनावश्यक भीड़ नहीं होगी.

  3. Sir,
    Hm log job ke liye pithoragarh district se chandigarh aye huye the
    Lekin corono ki maha mari se abb hm 8log yaha par fass gye hai abb hamare pass job v nahi hai hm log bade muskil se yaha kiraye ke makan me rah rahe hai
    Jo hamari saving thi wo v abb room ke kiraye or jeene ke liye khane ke saman lane me khatm ho gye hai
    Hamari sarkar se appil hai ki wo hme apne state pahuche de jis ki hm apna rah gujar apne khi gaoo me kar sake.
    Hm log 8ladke pithoragarh district ke hai block didihat hai
    So plzzz request hai apse hmm sbb niyam anusar Corontine hone ke liye taiyar hai… Pls help uk government

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *