HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: 06 सितंबर से 1.54 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि...

Almora News: 06 सितंबर से 1.54 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि की खुराक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में 06 सितंबर से 11 सितंबर तक बच्चों को कृमि की खुराक दी जाएगी। जिले में 01 से 18 वर्ष तक के 1.54 लाख बच्चों को यह दवा खिलाई जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय कृमि दिवस के संबंध में जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस सप्ताह 06 सितम्बर से 11 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें 1-2 वर्ष के बच्चों को 200 एमजी और 03 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को 400 एमजी की खुराक दी जायेगी।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता हयांकी ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले में 1,54,442 बच्चों को एलबेण्डाजोल की दवाई खिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में समस्त बच्चों को दवाई खिलायी जायेंगी।

इसके लिए जनपद स्तर से सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को दवाई उपलब्ध करा दी गयी है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एनएचम दीपक कुमार भट्ट, आरवीएसके मैनेजर कामना चुपडाल, जिला कार्डिनेटर एनजीओ किरण आर्या आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments