Hld : बहुत महंगी साबित हुई फेसबुक पर महिला से दोस्ती, 19 लाख का लगा दिया चूना

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी हल्द्वानी के एक शादीशुदा व्यक्ति को फेसबुक पर अंजान महिला से दोस्ती बहुत महंगी साबित हुई। कथित महिला के रूप में साइबर…




सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

हल्द्वानी के एक शादीशुदा व्यक्ति को फेसबुक पर अंजान महिला से दोस्ती बहुत महंगी साबित हुई। कथित महिला के रूप में साइबर अपराधियों ने इस युवक से पूरे 19 लाख रूपये ठग लिये हैं। महिला ने विदेश से गिफ्ट भेजने के लालच में इसे झांसे में ले लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ख़बर जारी है, आगे पढ़िये

मिली जानकारी के अनुसार हयात सिंह रौतेला दी गई तहरीर में बताया है कि फरवरी, 2021 में उनकी फेसबुक आईडी पर ऐन मिशेल लोपेज नाम की एक विदेशी महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। फेसबुक में दोस्ती के बाद दोनों की आपस में बातचीत भी शुरू हो गई। फिर इन दोनों ने अपने—अपने फोन नंबर एक—दूसरे को दे दिये। इसके बाद व्हाट्सअप चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ और कॉल पर भी बातें शुरू हो गई। यह दोस्ती धीरे—धीरे बहुत गहरी होती चली गई और हयात सिंह को इस महिला मित्र की हर बात पर बहुत अधिक विश्वास होने लगा।

पीड़ित ने बताया कि उसकी दोस्त ने अगस्त में उसे कुछ गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने की बात कही। कथित महिला लोपेज ने उससे कहा कि उसने उपहार के तौर पर उसे 30 हजार अमेरिकन डॉलर और 16 लाख रुपए के आभूषण भेजे दिये हैं। वह दिल्ली जाकर इसे ले सकता है। इसके बाद एक महिला ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी बनकर फोन किया और पार्सल छुड़वाने के एवज में 19 लाख रुपए खाते में डालने को कहा।

महिला के वह पूरी तरह झांसे में आ गया। इसके बाद रौतेला ने पत्नी और अपने खातों से कथित कस्टम अधिकारी के खाते में 19 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए। जब कई दिनों तक कोई पार्सल नहीं आया तो उसे शक हुआ। इसी बीच महिला द्वारा दिये गये नंबर पर उसका संपर्क भी बंद हो गया। इधर मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ​अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इधर पुलिस सूत्रों के मुताबि​क इस तरह से अंजान लड़कियों की बहुत से लोगों को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। अकसर लोग इनसे दोस्ती कर लेते हैं। जिसके बाद ठगी का खेल शुरू हो जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *