बागेश्वर: मांगों को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन मुखर

✍️ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द लंबित प्रकरण निस्तारित करने की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन आठ सूत्रीय मांगों का…

मांगों को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन मुखर
















✍️ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द लंबित प्रकरण निस्तारित करने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन आठ सूत्रीय मांगों का लेकर मुखर हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट लगाने तथा अन्य लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं हो सका है।

शुक्रवार को संगठन के अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि गत 3 अगस्त को हुई आम बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा उत्तराधिकारियों की समस्याओं संबंधित प्रस्ताव पारित हुए थे। उत्तराधिकारी के लंबित पेंशन प्रकरण, प्रमाण पत्र, राजकीय जिला चिकित्सालय सूचना पट पर सेनानियों के उत्तराधिकारी को मिलने वाली सुविधाएं दर्ज करने, ओपीडी पर्ची पर एफएफ लिखा जाए। प्रत्येक तहसील में स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट लगाए जाएं। उनको संरक्षित रखने की कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव में स्व. स्वतंत्रता सेनानियों के गांव में शिलापट लगवाने के निर्देश शासन स्तर से थे।

उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी बनाने की मांग की। जिसमें सेनानियों के जिला स्तरीय संगठन के पदाधिकारी को प्रतिधिनित्व दिया जाए। जिला पुस्तकालय के पास बलिदानी स्व. सेनाननियों का शिलापट लगा है। उसकी सुरक्षा के लिए उसके ऊपर चादर की छत डाली जाए। शिलापट में स्व. स्वतंत्रता सेनानी रामदत्त जोशी, लेसानी तथा राम सिंह चौहान, वज्यूला का नाम दर्ज किया जाए। इस मौके पर संरक्षक गिरीश चंद्र जोशी, देवेंद्र सिंह नेगी, प्रताप सिंह गढ़िया, बाल गंगाधर पांडे, बसंत वर्मा, दीवान सिंह नेगी, शंकर लाल साह, मोहन चंद्र जोशी, धर्मानंद जोशी, रघुवीर सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *