सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
अटल उत्कर्ष विद्यालय राजकीय इंटर कालेज ढ़ोकाने का नया सत्र 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है। यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले छात्र—छात्राओं के प्रवेश भी हो रहे हैं। बावजूद इसके शासन व विभागीय स्तर पर नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराये जाने में अनावश्यक देरी हो रही है। जिसका प्रभाव विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था पर पड़ सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार अनूप सिंह जीना ने यह मामला प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को अटल आदर्श विद्यालय का दर्जा मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। सरकारी की मंशा नेक है, लेकिन नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें भी तत्काल उपलब्ध होनी चाहिए। पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध नही होने से छात्र—छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों में असमंजसता की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने शासन व विभाग से आग्रह किया है कि पाठ्य पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करा दी जायें ताकि पठन—पाठन कार्य सुचारू रूप से चले तथा किसी छात्र—छात्रा का भविष्य भी बर्बाद न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की त्रुटि से छात्र—छात्राएं प्रभावित होंगे।
अटल आदर्श राइका ढोकाने में शिक्षण सत्र प्रारम्भ, पर उपलब्ध नही हुईं नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, असमंजस में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक
RELATED ARTICLES