HealthNainitalUttarakhand
हल्द्वानी : फ्री हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न, 55 लोगों को दी गई सेवा
हल्द्वानी। हेल्थ केयर फिजियोथैरेपी स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर हल्द्वानी द्वारा आज खाटू श्याम मंदिर मुखानी में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में फ्री हेल्थ चेकअप के साथ-साथ फ्री डाइट चार्ट, बीपी, वजन एवं ब्लड शुगर जांच भी की गई।
कैंप में लगभग 55 लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सेवा दी गई। कैंप की प्रबंधक सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अंकिता चांदना सहयोगी डॉ. निधि बिष्ट, डॉ. मनीषा मौजूद रहीं। डाइटिशियन डॉ. कृतिका सहयोगी डॉ. प्रमोद नाथ, लैब टीम से तनिष्क त्यागी, विपिन रसीला, मनजीत खोलिया, योगेश पांडे, निशू श्रीवास्तव एवं मंदिर प्रबंधक जयप्रकाश का सहयोग रहा।
उत्तराखंड : 63 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों बंपर तबादले, लिस्ट जारी