अल्मोड़ा: गांव में मुफ्त कैंप, 68 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा और दवाएं दीं

— राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली की टीम ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गांव जाकर दी सेवाएं सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लाक…

— राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल संग्रोली की टीम ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गांव जाकर दी सेवाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत राजकीय होम्यो​पैथिक चिकित्सालय संग्रोली द्वारा छणौंजा गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 68 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं बांटी गई। यह नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयुष मंत्रालय व निदेशक होम्योपैथिक स्वास्थ्य सेवाएं देहरादून (उत्तराखंड) एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ. बीना बर्गली के निर्देशन में आयोजित हुआ।

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लमगड़ा ब्लाक की ग्रामसभा धूरा संग्रोली के छणौजा में आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन सिंह पांगती, भेषजिक प्रमोद कुमार एवं बहुउद्देशीय कर्मी टीका सिंह नेगी की टीम ने कुल 68 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरत के अनुसार रोगियों को नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। इसके अलावा कई रोगियों का मु्फ्त ब्लड शुगर जांचा गया। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन सिंह पांगती ने लोगों को होम्योपैथी के बारे में उचित जानकारी देते हुए बीमारियों से बचने के उपाय, सावधानियां, खानपान के तौर तरीके समझाकर जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *