सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट पुलिस ने आल्टो कार में चार पेटी अवैध शराब बरामद की है। वाहन को सीज कर लिया और एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध शराब अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस ने लीली गांव के 19 वर्षीय तनुज गढ़िया उर्फ तारा के विरुद्ध कार्रवाई की है। आल्टो कार नंबर यूके 02बी 4849 से चार पेटी यानी 48 बोतल अवैध शराब पकड़ी है। कार गडेरा गांव को जा रही थी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धारा 60/72 शराब अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि कम उम्र के युवा नशे का कारोबार कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है। अभिभावकों को भी उन पर नजर रखनी है। नशे के कारोबारियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। समाज में जागरूकता पैदा कर, सुरक्षित तथा स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। टीम में उपनिरीक्षक मंजू पवार, हेड कांस्टेबल पूरन राम, कांस्टेबल अमजद खान, देवेंद्र नायक शामिल थे।