✍️ जिला अस्पताल प्रशासन ने ली राहत की सांस
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां जिला अस्पताल में गत सोमवार को 5 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने पर भर्ती किया गया था, उन्हें अलग डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया। उनके सैम्पल जांच को भेजे गए थे। सुकूनभरी खबर ये है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में सोमवार को कुछ मरीज इलाज को आये थे। जिनमें 5 मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण पाए जाने पर एतिहातन उन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती कर सैम्पल जाँच को भेजे गए था। जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि सभी पांच रोगियों को अभी भी भर्ती किया गया है। सभी रोगी बुखार तथा बदन दर्द से पीड़ित है। उनका उपचार किया जा रहा है।