सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
‘विकास के पॉच साल—नये इरादे-युवा सरकार’ कार्यक्रम के तहत आज जनपद बागेश्वर के 02 विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को दी गई और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को किट वितरण किए गए।
विधानसभा क्षेत्र कपकोट के जनरल बीसी जोशी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव तथा विधानसभा बागेश्वर के अन्तर्गत केडी पाण्डेय रामलीला मैदान गरूड़ में विधायक चन्दन राम दास, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी डी.डी.पंत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। जिसमें विकासखण्ड कपकोट के 197.42 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य जिसकी लागत 98.71 लाख, मालूखेत बैसानी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य जिसकी लागत 98.71 लाख तथा 499.70 लाख की उत्तराखण्ड पेयजल निगम, बागेश्वर की ग्वाड ग्राम समूह पम्पिंग पेजयल येाजना जन जीवन मिशन योजना का शिलान्यास किया गया तथा विधानसभा बागेश्वर के अन्तर्गत 1107.54 लाख की 10 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमें प्रान्तीय खण्ड लोनिवि बागेश्वर की राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के अन्तर्गत दुबागढ़-कारासमाफी मोटर मार्ग के किमी0 01 व 02 (अल्मोड़ा मेग्नेसाइट से करासघर मोटर मार्ग) डामरीकरण का कार्य लागत 98.740 लाख, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग के किमी0 26 व 27 (शिव मंदिर गुरना से हाईस्कूल गुरना तक) में डामरीकरण का कार्य लागत 85.360 लाख, जौलकाण्डे-शीशाखानी तक मोटरमार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 97.210 लाख, चनबौड़ी से बोहाला मोटरमार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 107.850 लाख, गरूड़ के अन्तर्गत डंगोली-सैलानी-दाड़िमखेत-जाख-हड़बाड़-पन्द्रहपाली-बालीघाट- दोफाड़-कोटमन्या-पांखु-सातसिलिंग (एस0एच-60) के किमी 23, 24, 25 में डामरीकरण कार्य लागत 212.560 लाख तथा गरूड़-बागेश्वर मोटरमार्ग के स्थान फटगली से धमोली मालूझाल मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 124.590 लाख, गरूड़ जखेड़ा बैण्ड से जूनियर हाईस्कूल तक 2.50 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 47.560 लाख तथा उत्तराखण्ड पेयजल निगम बागेश्वर की थापल बजवाड पेयजल योजना (जल जीवन मिशन) लागत 143.12 लाख, सिरकोट पेयजल योजना लागत 129.50 लाख तथा भेटाकुटोलिया सोलर पंपिंग पेयजल योजना लागत 61.05 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक बलवन्त सिंह भौर्याल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं युवा मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास के कार्य संपादित किये जा रहे है तथा विगत 05 सालों में उनके विधानसभा क्षेत्र में 10 अरब के विकास एवं सड़क निर्माण के कार्य संपादित किये गये है। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा महिला सशक्तीकरण बाल विकास में संचालित महालक्ष्मी योजना के तहत 05 लाभार्थियों को किट वितरित किये गये तथा 02 लाभार्थियों को 02 स्वच्छता किट वितरित किये गये।
दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार अंतिम छोर में निवासरत व्यक्तियों के लिये कर्इ महत्वाकांशी योजनायें संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि 05 वर्षों में सरकार द्वारा कई बड़े कार्य किये हैं। युवा नेतृत्व में प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है। इस मौके पर 06 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित प्रदान किए। 05 लाभार्थियों को सौर उर्जा के चैक वितरित किये। कोविड टीकाकरण में लक्की ड्रा के माध्यम से 10-10 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया है। जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जनपद में विगत 05 वर्षों में कई विकास कार्य हुए हैं।बागेश्वर जनपद नें कोविड टीकाकरण में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का 75 प्रतिशत टीकारण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय के तहत अंतिम छोर के व्यक्ति का उसका उदय करते हुये विकास योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल सनेती पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम शाही, राम सिंह कोरंगा, पूरन सिंह गढ़िया, परियोजना निदेशक संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हरगिरी, तहसीलदार पूजा शर्मा, दीपिका आर्या तथा गरूड़ में पूर्व जिला पंचायत दीपा आर्या, जनार्धन लोहनी, लक्ष्मी दत्त, उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय, तहसीलदार तितिक्षा सहित क्षेत्रीय जनता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह एवं राजेन्द्र राठौर ने किया।