सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पांडेखोला में आज शाम एक युवक का शव मिला है, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है, हालांकि अभी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल शव नेपाली मूल के किसी मजदूर का समझा जा रहा है।
शाम करीब साड़े पांच बजे निकटवर्ती रैलापाली निवासी राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को इत्तला की कि लोअर माल रोड में एकांत रेस्टोरेंट पांडेखोला के पास खाई में एक शव पड़ा है। इसके बाद तुरंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक अम्बी राम, उप निरीक्षक नेहा राणा पुलिस व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पाया कि जंगल में एक खाई में शव पड़ा है। पुलिस ने स्थानीय निवासी कमलेश जोशी व गौरव जोशी तथा अन्य लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों कमलेश जोशी, गौरव जोशी तथा अन्य की मदद से शव को निकाल गया। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। लेकिन मृतक की उम्र की 25 से 30 साल के मध्य प्रतीत हो रही है और पहनावे व रंगरूप से वह नेपाली मूल को कोई मजदूर प्रतीत होता है। पुलिस ने बताया कि शव मोर्चरी में रख दिया गया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।