हल्द्वानी | आज मंगलवार को वैंण्डी स्माल वंडर खेड़ा गौलापार में स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी एवं स्कूल प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी ने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिनमें योग, पंजाबी नृत्य, संभलपुरी नृत्य, कुम्मी नृत्य, हास्य नृत्य, कुमाऊँनी नृत्य, रैम्प वॉक आदि शामिल रहे, जिनमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रतिभाग किया व अपने द्वारा तैयार की गयी इन विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर संध्या डालाकोटी (पूर्व ब्लॉक प्रमुख), लीला बिष्ट (ग्राम प्रधान खेड़ा), अर्जुन बिष्ट (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य), नितिन जोशी ( प्रबंधक नर्मदा भोग) आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या डॉ. भावना बवाड़ी ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया।