Haldwani Breaking : सड़क पर इस हालत में मिला गुमशुदा, जांच में जुटी पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यहां एक निजि अस्पताल से बिना बताये गायब सुभाष नगर में बेहोशी की हालत में पाया गया। हालांकि चीता मोबाइल की तत्परता से इस व्यक्ति की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार चौकी भोटियापड़ाव को रात्रि 10ः50 बजे डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि सुभाष नगर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालात में गिरा पड़ा है, जिसके मुंह से झाग निकल रहा है तथा उसके पास एक कीटनाशक की शीशी भी पड़ी है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव प्रताप नगरकोटी एवं चीता मोबाइल तत्काल मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
हल्द्वानी : देर रात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर पर धमाका

JEE Main 2021 परीक्षा का परिणाम जारी, यहां करें रिजल्ट चेक
पुलिस टीम द्वारा इस व्यक्ति को तुरंत बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंचाया गया। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी थाना मुखानी में इनके पुत्र भविष्य त्रिपाठी द्वारा लिखाई गई है। जिसके बाद परिवार वालों से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। News WhatsApp Group Join Click Now
Uttarakhand : पिता को ही भेज दी उसकी बेटी की फोटो, तीन कॉलगर्लस सहित 5 गिरफ्तार
परिजनों से पता चला कि बेहोश व्यक्ति का नाम प्रकाश त्रिपाठी पुत्र भोला दत्त त्रिपाठी निवासी कोहली कॉलोनी छोटी मुखानी उम्र 65 वर्ष है। उन्हें इससे पूर्व इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल परिजन लाये थे तथा वहां से वच बिना बताए कहीं चले गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि उन्होंने धोखे या जानबूझकर जहर खा लिया था, जिसके बाद उनकी यह हालत हो गई।
Uttarakhand : 20 डॉक्टरों के तबादले, तत्काल ज्वाइन के दिए गए निर्देश