अल्मोड़ा। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में अल्मोड़ा पुलिस के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। पुलिस टीम ने इस मामले में आई.ओ.बी. बैंक के सहायक प्रबंधक व पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी की उप्र. के लखनऊ से गिरफ्तारी की है।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में एससी, एसटी, ओबीसी दशमोत्तर छात्रवृत्ति सम्बन्धी अनियमित्ताओं की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है। 10 जनवरी, 2020 को कोतवाली रानीखेत में उपनिबन्धक मौनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ आदि अज्ञात बिचौलियों के विरूद्ध जिला समाज कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त छात्रवृत्ति की धनराशि 14,23080 रूपये को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षडयंत्र करके गबन करने के सम्बन्ध में धारा- 409/420/467/ 468/471/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त प्रकरण की विवेचना वरिष्ठ उनि बसन्ती आर्य द्वारा की जा रही थी। गहन विवेचना से अभियोग मेे संलिप्त दो अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। साईबर सैल में नियुक्त कानि मोहन बोरा के सहयोग से बसन्ती आर्य, कानि नारायण रावल, दिलीप कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण की परवाह न करते हुए राजेश कुमार सक्सेना पुत्र स्व. प्रेम नारायण सक्सेना निवासी- मकान नंबर-3/295 विकासनगर अलीगंज, सैक्टर-3 जिला लखनऊ उप्र (पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी हापुड़) जैन अब्बास पुत्र कमर अब्बास निवासी- मकान नंबर-660पी-32-33 फूलबाग कालौनी, कुर्सी रोड, थाना कुडम्बा, लखनऊ उप्र (आईओबी बैंक हापुड़ सहायक प्रबन्धक) को गत दिवस गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचक व उनि बसन्ती आर्या (वर्तमान कोतवाली अल्मोड़ा) ने बताया कि उक्त अभियोग में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमें से एक अभियुक्त अनुज गुप्ता पुत्र स्व. हरीश गुप्ता निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ उप्र जो कि मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ का कर्मचारी था को पूर्व में 21 मई को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बिग ब्रेकिंग अल्मोड़ा : बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी व बैंक सहायक महाप्रबंधक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में अल्मोड़ा पुलिस के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। पुलिस टीम ने इस मामले में आई.ओ.बी. बैंक के सहायक…