अल्मोड़ा। बार-बार ध्यानाकर्षण के बावजूद सड़कों की दुर्दशा को सुधारने की कवायद शुरू नहीं होने से एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने बेहद खफा हैं। पूर्व में दिए गए अल्टीमेटम के अनुसार उन्होंने अब 27 जुलाई, 2020 को लोअर माल रोड अल्मोड़ा के कर्नाटकखोला में बेमियादी चक्काजाम करने का ऐलान कर दिया है। इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को भेज दिया है।
पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों की दुर्दशा की ओर ध्यान खींचा था। वह कई बार इस ओर ध्यान खींच चुके हैं। उनका कहना है कि विधानसभा अल्मोड़ा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा लोक निर्माण विभाग के अधीन सड़कों की दशा खराब होने से यात्रियों व बीमारों को अत्यधिक परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी है। उन्होंने अविलंब इन सड़कों के जरूरत के अनुसार सुधारीकरण, डामरीकरण व मरम्मत करने की मांग उठाई है। इनका कार्य शुरू करने के लिए हाल में 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन अब यह अवधि पूरी होने जा रही है और कोई कार्रवाई मांग पर नहीं हुई। इसी से खफा होकर शनिवार को पूर्व मंत्री ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज दिया है। ज्ञापन के अनुसार अब श्री कर्नाटक अपने सहयोगियों व स्थानीय लोगों के साथ 27 जुलाई 2020 को सड़कों का काम शुरू नहीं होेने के खिलाफ चक्काजाम शुरू करेंगे। यह चक्काजाम लोअर माल रोड अल्मोड़ा में डाइट के पास होगा।
अल्मोड़ा: सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ चक्काजाम का ऐलान, पूर्व मंत्री ने डीएम को भेजा पत्र
RELATED ARTICLES