CNE DESK/लोकसभा चुनाव से पहले ही देश भर में कांग्रेस छोड़ने वालों की होड़ मच गई है। उत्तराखंड में अब पूर्व मंत्री हरक सिंह की बहू अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain) ने कांग्रेस छोड़ दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री हरक सिंह (Former minister Harak Singh) की करीबी लक्ष्मी राणा के बाद अब उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। ज्ञातव्य हो कि अनुकृति ने 2022 में लैंसडौन से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। तब उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। बताया गया है कि इस बीच ईडी की हरक सिंह के परिवार व करीबियों पर पड़ रहे छापे के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा और अब अनुकृति ने कांग्रेस छोड़ दी। इससे पहले गत दिवस शुक्रवार को पूर्व विधायक मालचंद व विजयपाल सजवाण भी कांग्रेस छोड़ चुके ।