✒️ अल्मोड़ा आगमन पर सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। तहसील को पुन नगर में स्थापित करने को लेकर नगर व्यापार मंडल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ के दौरान ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व सीएम ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि तहसील नगर के मध्य में ही स्थापित होनी चाहिए।
ज्ञापन में तहसील को पुन: नगर में शीघ्र स्थापित करने की मांग का पूर्व सीएम हरीश रावत ने समर्थन किया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस हेतु बनाई गई नव कार्यकारणी शासन-प्रशासन के बंद पड़े कानों को खोलने का कार्य करेगीद्य। आगामी नगर पालिका, लोक सभा, पंचायत चुनाव में भी लगातार विरोध जारी रहेगा। तहसील की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रखे जायेंगे।
ज्ञापन देने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, मयंक बिष्ट, अमन नज्जौन, कार्तिक साह, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, प्रसाशनिक अधिकारी सुनील कुमार, सुधीर साह, गिरजा अग्रवाल, शहजाद कश्मीरी, मोहम्मद बिलाल, मणिकर्ण, किशन साह, दीपक नायक, जोगिंदर, मोहन जोशी, राजीव साह, आदि उपस्थित थे।