अल्मोड़ा: चौकियों की विवेचनाओं की प्रगति जानी, प्रभारियों को दिए कई निर्देश

— एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने ली चौकी प्रभारियों की बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में जिले…

— एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने ली चौकी प्रभारियों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आज पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में जिले की सभी पुलिस चौकियों के प्रभारियों की बैठक लेकर विवेचनाओं की प्रगति की और लंबित विवेचनाओं का कारण जाना। साथ ही अपराधियों पर पैनी निगाह रखकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में निरीक्षक अशोक धनकड़, चौकी प्रभारी विशल लाल, संजय जोशी, मदन मोहन जोशी, मीना आर्या, सुनील कुमार, मोहन सिंह सौन, धरम सिंह, राजेन्द्र कुमार व राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
चौकी प्रभारियों को​ मिले ये निर्देश

🔸 लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समय पर किया जाए।
🔸 लम्बित विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर सफल निस्तारण हो।
🔸 प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय में निस्तारित करते हुए वारण्टों की शत-प्रतिशत तामीली हो।
🔸 प्रभावी गश्त/पिकेट की व्यवस्था के साथ चेंकिंग कर निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाएं।
🔸 नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री/तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें।
🔸 होटल/ढाबों, रेस्टोरेन्टों व रिजार्ट, होमस्टे आदि की समय-समय पर चेकिंग की जाए और अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें।
🔸 स्कूलों/कालेजों व गांव—मोहल्लों में अधिकाधिक जागरुकता कार्यक्रम चलाकर साईबर अपराध, यातायात नियमों, महिला अपराध/सुरक्षा व उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति सहित पुलिस की अन्य आनलाइन सुविधाओं एवं पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों की जानकारी दी जाए।
🔸 बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करें व चौकी क्षेत्रान्तर्गत अराजक तत्वों, नशेड़ियों व आदतन अपराधियों पर पैनी निगाह रखकर उनके विरुद्द कठोर वैधानिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
🔸 जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखते हुए चौकी में आने वाले आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं की समस्या को भली-भांति सुनकर उनका निस्तारण करें।
🔸 नई पुलिस चौकियों में जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी कर प्रभावी पुलिसिंग के लिए बेहतर सामंजस्य स्थापित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *