HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: कोरोना से जंग को चला पर्चा अभियान, पूर्व मंत्री के पर्चें...

अल्मोड़ा: कोरोना से जंग को चला पर्चा अभियान, पूर्व मंत्री के पर्चें बता रहे मुकाबले के टिप्स

अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक का कोरोना से जंग के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान जारी है। पहले कई दिनों तक उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों को मास्क व सेनिटाइजर इत्यादि बांटे और प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनकी समस्याओं की निगरानी की। अब उन्होंने कोरोना से जंग के लिए प्रेरक पर्चें बांटने शुरू कर दिए हैं।
अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र में जागरूक करने वाले पर्चे बांटने का शुरू हो गया है। हर वर्ग के लोगों को यह पर्चे दिए जा रहे हैं, ताकि लोग जागरूक रहें और कोरोना संक्रमण से खुद और दूसरों को बचा सकें। रविवार को उन्होंने कई जगह यह पर्चे बांटे और लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से खुद को बचाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। श्री कर्नाटक ने कहा कि पूरे विश्व में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार चुका है और भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पर्वतीय राज्य उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। इसलिए हमें सावधान रहते हुए अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा और संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमला करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इन पर्चों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय सुझाए गए हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिए गए हैं। ताकि इन्हें अपनाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकें। पर्चें में कई लाभप्रद आयुर्वेदिक टिप्स दिए गए हैं। इस अभियान में रविवार को उनके साथ पूर्व प्रधान प्रकाश सिंह अधिकारी, रोहित शैली, हेम जोशी, गीता जोशी, मदन जोशी, भूपेंद्र शैली, कुंदन लाल, प्रमोद कुमार, अजितेश शैली, अशोक कुमार आदि सहयोगी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments