ब्रेकिंग न्यूज : सर्दियों के सीजन में आग में धधक उठा अल्मोड़ा का यह जंगल

Forest Fire Almora : गर्मियों के मौसम में वनाग्नि की घटनाएं आम हैं, लेकिन अल्मोड़ा में एक जंगल सर्द दिसंबर माह में धधक उठा है।…

भैसवाड़ा फार्म के सामने जल रहा जंगल



Forest Fire Almora : गर्मियों के मौसम में वनाग्नि की घटनाएं आम हैं, लेकिन अल्मोड़ा में एक जंगल सर्द दिसंबर माह में धधक उठा है। विश्वनाथ के निकटवर्ती भैसवाड़ा फार्म  से सटे जंगल में अचानक आग लग गई है। जिसका धुंआं काफी दूर से देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र से लगे भैसवाड़ा फार्म का निकटवर्ती जंगल मंगलवार सुबह से ही वनाग्नि में धधक रहा है। आग के कारण जबरदस्त धुंध छायी हुई है। हालांकि गर्मियों में अकसर आग लग जाया करती है, लेकिन सर्दियों के इस सीजन में आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। समझा जा रहा है कि जंगल में आग किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई है।

ज्ञात रहे कि विगत फायर सीजन में पूरे प्रदेश में जंगलों में आग की घटनाओं के मामले में अल्मोड़ा जनपद नंबर 01 में रहा था। यहां वनाग्नि की सर्वाधिक घटनाएं दर्ज की गई थीं। मई 2022 में अल्मोड़ा जनपद वनाग्नि में टाप पर पहुंच गया था।

जिले में तब जंगलों की आग की 354 घटनाएं दर्ज की गई थी। जिसमें 800 हेक्टेयर जंगल स्वाह हो गये। अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत नगर क्षेत्र के अलावा सोमेश्वर, द्वाराहाट, लमगड़ा, हवालबाग, भिकियासैंण, सल्ट आदि जंगल में सर्वाधिक आग लगी थी। वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ दूसरे और पौड़ी तीसरे नंबर पर रहा था। Forest Fire Almora

उत्तराखंड : बेटी की विदाई के दिन ही पिता का अंतिम संस्कार

मडुवा/Madua : पौषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *