HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: जंगल की आग ने स्कूल व गांव की तरफ किया रुख

अल्मोड़ा: जंगल की आग ने स्कूल व गांव की तरफ किया रुख

— फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर बुझा डाली आग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज दोपहर यहां नगर के निकटवर्ती ग्राम बख के पास जंगल में लगी आग ने प्राइमरी विद्यालय व गांव की ओर रुख कर लिया। सूचना पर आनन—फानन में फायर के जवान वाटर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत कर इसे विद्यालय व गांव में पहुंचने से पहले ही बुझा डाला।

आज दिन में करीब डेढ़ बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को एमडीटी के जरिये सूचना मिली कि निकटवर्ती बख के पास जंगल में आग लगी है, जो तेजी से करीब ही ​स्थित स्कूल व गांव की तरफ बढ़ रही है। सूचना पर फायर स्टेशन से फायर जवान एक वाटर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फायर जवानों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की और बाद में आग पूरी तरह बुझा दी गई और आग को स्कूल व गांव तक पहुंचने से रोक लिया।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments