CrimeNainitalUttarakhand
कालाढूंगी ब्रेकिंग : प्रवासी पक्षियों का शिकारगाह पर वन विभाग का छापा, शिकार किए गए दर्जन भर पक्षी व बाइक बरामद, तीन शिकारी नाव में बैठकर फरार
कालाढूंगी। प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय डॉ अभिलाषा सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शिव राज चंद, प्रभारी एसओजी रूप नारायण गौतम शनिवार को दोपहर 2 बजे सूचना पर कट हरिपुरा एवं बोर जलाशय से प्रवासी पक्षियों का अवैध शिकार करने वालों पर कार्रवाई की। वन विभाग की टीम को देखकर जाकिर पुत्र जमालुद्दीन, अयूब पुत्र अली हसन, मो० यूनुस पुत्र राशिद बाबू उर्फ (पप्पू) मौके से नाव में बैठकर पड़किया की तरफ भाग गये। मौके पर 12 प्रवासी पक्षी मृत एव एक मोटर साइकिल हीरो डीलक्स वाहन संख्या यू, के यूके 06 6589 मिली। टीम में कैलाश तिवारी वन दरोगा, डी एस साही, पी सी तीवारी,जगदीश विनवाल, मोहम्मद ताहिर आदि उपस्थित थे।
उत्तराखंड : भान्जी के अवैध संबंधों के चक्कर में गई थी मामी की जान