नीट-जेईई की परीक्षा के लिए छात्रों के यातायात की निशुल्क व्यवस्था हो – सुरेश पपनेजा
किच्छा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने प्रदेश सरकार से नीट व जेईई की परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क यातायात व्यवस्था किए जाने की मांग की। जारी बयान में पपनेजा ने कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जेईई की परीक्षाएं ऑनलाइन होनी हैं, जिसमें प्रदेश के 13 सेंटरों में तथा छह शहरों में उत्तराखंड के करीब 14000 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पपनेजा ने कहा कि 13 सितंबर को नीट की परीक्षा में उत्तराखंड के करीब 20000 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि लंबी बहस के बाद यह निर्णय हुआ है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर परीक्षाओं का आयोजन समय पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए परीक्षा सेंटर हल्द्वानी, पंतनगर, नैनीताल, देहरादून, रुड़की, हरिद्वार आदि क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को सेंटर तक पहुंचाने तथा परीक्षा के बाद घर वापस भेजने के लिए बसों का संचालन निशुल्क किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का युवा ही देश का भविष्य है और देश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रदेश सरकार को परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यातायात व्यवस्था के लिए विशेष बसों का संचालन करना चाहिए।