HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: पहली बार उत्तरायणी मेले में 'लेजर शो' व 'दंगल' कार्यक्रम

बागेश्वर: पहली बार उत्तरायणी मेले में ‘लेजर शो’ व ‘दंगल’ कार्यक्रम

मेले की भव्यता के​ लिए जोरशोर से जुटी मेला समिति व जिला प्रशासन

पंजाबी स्टार गायक जस्सी गिल व बब्बल राय की होगी मेगा नाइट

पहली बार हवाई यात्रा का लुत्फ और कलाकारों का रहेगा जमावड़ा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले को भव्य बनाने को जिला प्रशासन व मेला समिति भरसक प्रयासों में जुटी है और जोरशोर से मेले की तैयारी में जुटे हैं। इस बार मेले में एक ओर कुमांऊनी व गढ़वाली के स्टार कलाकार, तथा सांस्कृतिक दल रंग बिखेरेंगे, वहीं दूसरी ओर महाआरती, दीपोत्सव के साथ ही प्रथम बार भव्य लेजर शो व दंगल जैसे कार्यक्रम होंगे। वी-वायरस आर्ट स्टूडियो द्वारा प्रायोजकों के माध्यम से मेगा स्टार पंजाबी गायक जस्सी गिल व बब्बल राय भी अपनी प्रस्तुति देंगे। जिससे स्थानीय लोंगो का भरपूर मनोरंजन होगा, वहीं संगीत के क्षेत्र में अपना भविष्य देख रहें युवा प्रोत्साहित होंगे। मेला क्षेत्र बेहद आकर्षक ढंग से सज गया है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल के प्रयासों से ही वी-वायरस आर्ट स्टूडियो द्वारा बाहरी कंपनियों से प्रायोजित कराकर इस बार उत्तरायणी मेले में 15 जनवरी को पंजाबी स्टार गायक जस्सी गिल व बब्बल राय का मेगा नाईट आयोजित की जा रही है, जो सराहनीय कार्य है। जिला प्रशासन व मेला समिति द्वारा मेगा स्टारों को सिर्फ मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रायोजक टीम द्वारा उत्तरायणी मेले में बुलाने हेतु हंसराज रघुवंशी, जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन से संपर्क किया, मगर उनका समय नहीं मिल पाया। जिलाधिकारी ने वी-वायरस टीम का उत्तरायणी मेले मे स्टार नाईट प्रायोजित कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवा भी इससे सीख लें, अपनी कंपनी बनाकर बडी-बडी कंपनियों से समन्वय करते हुए बडे कलाकारों से संपर्क स्थापित कर ऐसे मेगा-शो प्रायोजित कराकर अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते है।

पहली बार होगी हवाई यात्रा

उत्तरायणी मेले में इस दफा यात्रियों को हवाई यात्रा का मौका भी मिलेगा। यहां नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि मेला अवधि के दौरान मेलार्थी हवाई यात्रा के मेले का आंनद भी ले सकेंगे। इसके लिए प्रशासन व मेला कमेटी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है। जिसका रूट भी तय कर लिया गया है।

राजस्थानी व पंजाबी कलाकारों का रहेगा जमावड़ा

नगर पालिका द्वारा आयोजित उत्तरायणी मेले में इस बार विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। जहां पंजाबी गायक जसवीर गिल की नाइट रहेगी, वहीं राजस्थान के कलाकारों की गूंज भी मेले में झूम उठेगी। कुमाउंगी व गढ़वाली नृत्य व झोडो की प्रस्तुतियां भी मेले में देखने को मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub