रानीखेत : स्व. इदरीश बाबा की स्मृति में फुटबॉल मैच 08 अक्टूबर को

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
फुटबॉल के गुरु द्रोणाचार्य के रूप में विख्यात स्व. इदरीश बाबा कि स्मृति में फुटबॉल प्रदर्शनी मैच का आयोजन 08 अक्टूबर, 2022 को नृसिंह स्टेडियम, रानीखेत में होगा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कमांडेंट केआरसी रानीखेत ब्रिगेडियर आई.एस. सेम्याल शिरकत करेंगे। आयोजकों ने नगर की समस्त खेल प्रेमी जनता से फुटबॉल मैच में उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करने करने की अपील की है। यह मैच दोपहर 02 बजे से शुरू होगा। आयोजन अल्मोडा फुटबॉल संघ रानीखेत की ओर से किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि फुटबॉल पुरोधा द्रोणाचार्य मो. इदरीश बाबा का जन्म साल 1940 में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के पूरे 50 साल फुटबॉल के खिलाडियों को संवारने में बिताये। उनका 79 वर्ष की आयु में साल 2020 के सितंबर माह में निधन हो गया था। अंतिम समय वह कैंसर की चपेट में आ गये थे।