उत्तरायणी मेला: बागनाथ में लोक गायकों व कलाकारों ने लुभाए दर्शक

भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय, गीत—नृत्य ने बांधा समांहास्य कलाकारों ने श्रोताओं को भरपूर गुदगुदाया सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नुमाइशखेत मैदान पर आयोजित स्टार नाइट में…

भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय, गीत—नृत्य ने बांधा समां
हास्य कलाकारों ने श्रोताओं को भरपूर गुदगुदाया

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नुमाइशखेत मैदान पर आयोजित स्टार नाइट में रमेश बाबू गोस्वामी ने बाबा बागनाथ की स्तुति की और रंगारंग कार्यक्रमों का पिटारा खोला। देवी भगवती मैया, कोटगाड़िकि देवी मैया और ऊंचा पर्वत में वास तेरो मां आदि भक्ति गीतों से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। दूसरी तरफ उत्तरायणी मेले के तहत आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब इंजीनियर्स कंट्रक्शन के नाम रहा।

गायक दीपा नगरकोटी ने ‘नि भुलु भूलि अपण पहाड़ा’, ‘घम घमा घम हुड़कि बाज’, ‘बिणाई मुरलि बाज’ आदि गीतों से मेलार्थियों की तालियां बटोरीं। गायक दर्शन फर्स्वाण ने ‘कोट क बटन’, ‘हिमगिरी की च्लेलि छ पास’ आदि गढ़वाली गीतों से समां बांधी। नंदाजात यात्रा का वृतांत गीतों के जरिए सुनाया। हास्य कलाकार गणेश भट्ट ने ‘मैक देख बेर तू खणियुड़ि किलै रिसाई’ समेत अन्य हास्य व्यंग के माध्यम से दर्शकों को गुदगुदाया। नृत्य और कुमाऊं-गीतों का संगम बेहतरीन रहा। कार्यक्रम का संचालन अजय चंदोला ने किया। इससे पूर्व मुनस्यारी के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर नृत्य पेश किया और नकद इनाम पाया। स्टार नाइट के प्रायोजक अधिवक्ता कुंदन सिंह धपोला को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मेलाधिकारी एवं एसडीएम हरगिरी अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार, दीपक खेतवाल, जयंत भाकुनी आदि ने उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *