Big Breaking : अमरनाथ में बादल फटने के बाद सिंध नदी में बाढ़ के हालात, किश्तवाड़ में अब तक बरामद हुए 7 शव, कई लापता

सीएनई रिपोर्टर
भारी बारिश के बीच अमरनाथ में बादल फटने से सिंध नदी में बाढ़ के हालात पैदा हो गये हैं। नदी का जल स्तर बढ़ने से आस—पास के इलाकों के लिए खतरा पैदा हो गया है। किसी भी आपतकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां एनडीआरएफ की तीन टीमों की तैनाती कर दी गई है।

बादल फटने के बाद पवित्र अमरनाथ गुफा के निकटवर्ती इलाकों में खतरा पैदा हो चुका है, हालांकि गुफा में कोई भी श्रद्धालु मौजूद नही है। गंड और कंगन के क्षेत्रों में आम जनता से सिंध नदी से दूर रहने की अपील जारी की गई है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
वहीं जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजोर दच्छन इलाके में बादल फटने के बाद अब तक 7 शव बरामद हुए हैं। 17 घायलों को बचा लिया गया, कई लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि पहले लगातार बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक देना पड़ा था, लेकिन अब किश्तवाड़ पुलिस की रेस्क्यू टीम ने इसे दोबारा शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट : अगले चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि आधी रात्रि के दौरान होंजार दच्छन क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जिसमें 19 आवासीय घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 2 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं, 21 गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। यहां मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और सेना की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
Uttarakhand Breaking : यहां रात्रि ड्यूटी से लौट रहा होमगार्ड गधेरे बहा, सर्च ऑपरेशन जारी