AlmoraBreaking NewsUttarakhand
भतरौंजखान : सीओ रानीखेत के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, जन जागरूकता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आम जनता को तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण तथा चुनावी आचार संहिता के अनुपालन एवं अनिवार्य मतदान के प्रति टज्ञम् जन को जागरूक करने के उद्देश्य से यहां विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद, थानाध्यक्ष भतरौंजखान अनीश अहमद द्वारा मय फोर्स 2 प्लाटून आईटीबीपी के साथ भिकियासैंण, चोनलिया, दनपो, लोकोट, मछोड, हरड़ा, भोंनखाल में बूथ भ्रमण कर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च सुबह 11 बजे से निकला। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत कस्बा क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आम जनता में कोरोना नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना था।