सीएचसी सुयालबाड़ी में डेंटल चेयर के लिए सांसद निधि से 05 लाख स्वीकृत

✒️ गदगद क्षेत्रवासी, सांसद अजय भट्ट का जताया आभार सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपनी सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य…

Community Health Centre (Chc) Suyalbari

✒️ गदगद क्षेत्रवासी, सांसद अजय भट्ट का जताया आभार

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अपनी सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी (CHC Suyalbari) में डेंटल चेयर के क्रय हेतु 05 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 3.75 लाख रूपये अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। सीएचसी सुयालबाड़ी के लिए धनराशि स्वीकृत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने सीएचसी सुयालबाड़ी में डेंटल चेयर (Dental Chair) क्रय हेतु धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा की है। जिसके तहत कंप्रेसर, आरवीजी किट, लाईट क्योर मशीन, स्केलर बॉयलर, छोटे ऑटोक्लेव, पैराबागनी इकाई उपकरण शामिल हैं।

सहायक लेखाकार डीआरडीए पूरन लाल के पत्र के अनुसार सांसद अजय भट्ट द्वारा गत 12 मार्च, 2023 को जारी पत्र द्वारा कार्य को संस्तुति प्रदान की गई है। सांसद द्वारा उक्त कार्य के लिए कार्यदायी मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को नामित किया गया है। वहीं कार्यदायी संस्था के चयन का अधिकार डीएम नैनीताल को रहेगा।

यहां यह उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में लंबे समय से डेंटल चेयर की मांग क्षेत्रवासी कर रहे थे। स्वास्थ्य केंद्र पर दांतों के इलाज से संबंधित उपकरण नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में ग्रामीणों को दांतों से संबंधित विभन्न बीमारियों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था।

सीएचसी सुयालबाड़ी (Community Health Centre (Chc) Suyalbari) को डेंटल चेयर खरीद के लिए 05 लाख रूपये स्वीकृत किये जाने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश सुयाल, सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सुयाल, दान सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी, मंडल उपाध्यक्ष गरमपानी भुवन चंद्र, जनप्रतिनिधि व पत्रकार अनूप सिंह जीना आदि ने हर्ष व आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा जताई कि इसी तरह से तमाम जन हित की समस्याओं को क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता शासन के समक्ष लाने का कार्य करेंगे। साथ ही सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी करें।

Click 👉 राज्य आंदोलनकारियों के संबंध में धामी ने की बड़ी घोषणा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *