HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: जिले में खुलेगा पहला आंचल कैफे, निर्देश जारी

बागेश्वर: जिले में खुलेगा पहला आंचल कैफे, निर्देश जारी

✒️ जिला प्रशासन का स्वरोजगार की दिशा में अभिनव प्रयोग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला प्रशासन के एक अभिनव प्रयोग के तहत जिले में पहला आंचल कैफे खुलेगा। माना जा रहा है कि यह स्वरोजगार की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। कैफे खोलने के ​दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने डेयरी विभाग को दिए हैं।

बुधवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों की बैठक आयोजित की। उन्होंने सहायक निदेशक डेयरी को कलेक्ट्रेट के पास महिला चेतना उपवन में आंचल कैफे का संचालन करने के निर्देश दिए। कहा कि यह उपवन जिला विकास प्राधिकरण विकसित कर रहा है। स्थानीय स्तर पर युवाओं एवं स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। आंचल कैफे के खुलने से भी यहां के पशुपालकों को भी सीधा लाभ मिल सकेगा। नगर वासियों को उच्च गुणवत्ता के दूध एवं दुग्ध से निर्मित विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिल सकेंगे। बिक्री होने से दुग्ध उत्पादों को भी दुग्ध का उचित मूल्य मिल सकेगा।

वहीं, बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों से उपवन के कार्य प्रगति की जानकारी ली। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। महिला चेतना उपवन को स्वरोजगार से जोडने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए। प्रस्तावित योजना के तहत निविदा प्रक्रिया शीघ्र निकाली जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती, अवर अभियंता सुनील दत्ताल, सहायक निदेशक डेयरी अनुराग मिश्रा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub