हल्द्वानी। इस समय की बड़ी खबर हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा से आ रही है, जहां जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने की घटना सामने आई है। इस दौरान चार लोग घायल हुए है, आनन-फानन में सभी घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों लोगों को छर्रे लगे है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
मिली जानकारी अनुसार, हल्द्वानी कुसुमखेड़ा के फार्म जयदेवपुरम आरटीओ रोड शमशेर सिंह पुत्र जगेन्द्र सिंह नामक युवक ने कुलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, हरपाल सिंह और शाहिल पर गोली चला दी, इस दौरान घटना में चारों को छर्रे लगे जिससे वह घायल हो गए। घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया हैं।
यह है घटनाक्रम की पूरी डिटेल —
संपूर्ण घटनाक्रम यह है कि यहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयदेवपुरम में जमीन विवाद में एक पक्ष की ओर से की गई अंधाधुन्ध फायरिंग में चार लोग घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र स्थित आईटीओ रोड के पास, जयदेवपुरम में विलासपुर निवासी हरपाल पुत्र रघुवीर की 4 बीघा जमीन है। आरोप है कि आज वह जमीन देखने को अपने ससुर जसवंत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 70 साल, साले हरपाल 40 साल के साथ आये थे। उनके साथ उनके दोस्त साहिल 27 साल निवासी हरियाणा व कुलविंदर सिंह 48 साल निवासी हरियाणा भी थे।
Big Breaking : प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक ! अब जस्टिस इंदु मल्होत्रा को आया धमकी भरा कॉल
उन्होंने बताया कि जमीन के पास में ही शमशेर सिंह पुत्र जोगेंदर सिंह, कै. इंद्रपाल पुत्र शमशेर सिंह, मेहताब सिंह पुत्र शमशेर सिंह, गुरूसेवक सिंह पुत्र शमशेर सिंह, बलवीर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह, संदीप सिंह का घर है। जब यह लोग जमीन देख रहे थे तो आरोपियों ने घर के भीतर से तीन हवाई व तीन राउंड जमीन देखने आये लोगों पर फायरिंग की।
इस गोलीबारी में दर्शन सिंह उनका बेटा हरपाल सिंह, साहिल, व कुलविंदर सिंह घायल हो गये, जबकि हरपाल बाल—बाल बच गये। सभी को बेस अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर है। हरपाल का अरोप है कि 4 बीघा जमीन में से 45 स्कैवेर फिट जमीन गोलीबारी करने वाले आरोपियों ने कब्जा रखी है। जब उन्होंने इस संबंध में इनसे बात की तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर आचार संहिता में इनके पास असलेह कैसे आये ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी ब्रेकिंग : करंट लगने बालक की मौत, सुशीला तिवारी में तोड़ा दम
हल्द्वानी ब्रेकिंग : गुलदार ने ग्रामीण को बनाया निवाला, क्षत—विक्षत शव बरामद